Local & National News in Hindi

‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार

31

बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नेलमंगला टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शातिर अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को निशाना बनाया. शातिर अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को लूटने का नया तरीका खोज निकाला है. दुकान पर भीड़ होने के दौरान आरोपी आए और यूपीआई ठीक करने के बहाने मोबाइल फोन ले लिया और एक रुपए ट्रांसफर कर दिया और कहा कि ठीक है, सर्विस हो गई है. इतना कह कर चले जाते हैं और दुकानदारों को लाखों की चपत लगा रहे हैं. ऐसे में फोन-पे और गूगल-पे का इस्तेमाल करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है.

शातिर अपराधियों ने पैसा कमाने का एक नया तरीका खोज निकाला है. वे यूपीआई ठीक है या नहीं, यह कहकर लोगों को चंद सेकंड में लूट रहे हैं. बेंगलुरु शहर और ग्रामीण इलाकों में ऐसी घटनाएं हुई हैं. वे किराने का सामान, मसाले और पैसे के लेन-देन वाली दुकानों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में फोन-पे और गूगल-पे का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को सावधान रहने की जरूरत है.

तुरंत पैसे ट्रांसफर करें और भाग जाएं

चालाक दुकानदार किराना, मसाला और पैसों के लेन-देन वाली दुकानों को निशाना बनाते हैं और व्यस्त समय में फोन-पे स्कैनर काम कर रहा है या नहीं, यह देखने आते हैं. सर्विस देने के बहाने मोबाइल फोन मांगते हैं. एक रुपया जमा करके कहते हैं कि काम हो गया, सर्विस हो गई. फिर पलक झपकते ही पैसे अपने खाते में जमा करके भाग जाते हैं.

75 हजार रुपए ठगे

ऐसी ही एक घटना नेलमंगला टाउन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी. बाबू स्टोर किराना स्टोर में आया एक खतरनाक चोर, फोन-पे स्कैनर सर्विस देने के बहाने मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया. फिर उसने 75,000 रुपए निकाल लिए और फरार हो गया.

घटना के संबंध में नेलमंगला टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. मोबाइल फोन पर पैसे ट्रांसफर करने और भागने का फुटेज टीवी9 को उपलब्ध कराया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.