सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर लीला साहू के परिवार में आई खुशियां! कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बनवाई सड़क, घर तक पहुंची एंबुलेंस
सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर लीला साहू के घर किलकारी गूंजी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके गांव की सड़क बनाने की गुहार लगाई थी कि उनके समेत गांव की कई महिलाएं गर्भवती हैं। प्रसव के लिए सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव नहीं पहुंच पाती और अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल है। इस बहुचर्चित सड़क बनाने के लिए लीला साहू लगातार एक वर्ष से सीधी के सांसद, सीएम मोहन, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और कई अन्य नेताओं से गुहार लगा चुकी है। सड़क को लेकर भाजपा सांसद सहित बड़े नेताओं के बयान भी विवाद का कारण भी बन चुके हैं। लेकिन भाजपा नेताओं ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया।
सरकार द्वारा सड़क निर्माण न होता हुआ देख क्षेत्रीय विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा क्षेत्र के समाजसेवियों से मिलकर सड़क को वाहन चलने लायक बनने बनवा दिया गया। जिसके बाद एंबुलेंस लीला साहू के घर तक पहुंच गई एवं उसकी देवरानी का प्रसव सुरक्षित हुआ एवं जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हुए घर पहुंचे जहां लीला साहू सहित घर के सभी सदस्य स्वागत किये।
सड़क को लेकर अजय सिंह राहुल ने कहा कि सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा एक गर्भवती महिला को उठवा लेने के बयान की निंदा की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनको पर्याप्त सांसद फंड मिलता है जिससे वो चलने लायक सड़क बनवा सकते थे। साथ ही उनके द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार द्वारा भाजपा विधायक एवं कांग्रेस विधायक को फंड देने में भी भेदभाव किया जाता है जो कि गलत है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.