चंडीगढ़: पंजाब में गुरुवार, 31 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, गुरुवार, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने आरक्षित अवकाश घोषित किया है। सरकार द्वारा 2025 के लिए घोषित आरक्षित अवकाशों में 31 जुलाई का अवकाश भी शामिल है।
यहां विशेष रूप से यह उल्लेख करना आवश्यक है कि वर्ष 2025-26 के अवकाश कैलेंडर में पंजाब सरकार ने 28 आरक्षित छुट्टियां दी हैं, जिसके चलते शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर भी आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.