Local & National News in Hindi

Ludhiana के Main बाजार में मच गया शोर, दुकानदार के एक कांड से हिल गए लोग…

17

लुधियाना : लुधियाना में बांस मंडी के पास एक दुकानदार ने सुबह-सुबह अपनी दुकान पर आकर आत्महत्या कर ली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक ‘पंडित जी’ के नाम से मशहूर था और बांस मंडी के पास किराने की दुकान चलाता था।

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, उसके परिवार वाले उसे परेशान करते थे। आज सुबह परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सुबह 7:30 बजे उसने दुकान पर आकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे एम्बुलेंस से ले जाया गया, जहांं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.