Local & National News in Hindi

पंजाब में स्कूल बसों और नाबालिग चालकों को लेकर नए आदेश जारी, पढ़ें…

16

जालंधर : पंजाब में स्कूली बच्चों के साथ आए दिन हो रहे हादसों के बाद डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस को सेफ स्कूल व्हीकल के तहत स्कूल बसों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। बच्चों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी के चलते डायल 112 ई.आर.वी. सब-डिवीजन फिल्लौर के इंचार्ज सुखजिंदर सिंह खैहरा की ओर से गोराया में विशेष चैकिंग अभियान चलाया और कई बसों और नाबालिगों के मोटरसाइकिलों के चालान भी काटे गए।

इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों ने मोटरसाइकिल का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया गया। इस मौके सुखजिंदर सिंह खैहरा ने कहा कि स्कूल बस के दस्तावेज और सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी कागजात और गाइडलाइन को पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि आज स्कूल बसों की जांच की गई जिसमें कई बसों में महिला हैल्पर नहीं थीं, कई ड्राइवरों ने वर्दी नहीं पहनी थी, कई स्कूल बसों में नंबर प्लेट नहीं लगी थी और कई अन्य खामियां थीं, जिनके लिए चालान काटे गए हैं। इस दौरान पुलिस ने कहा कि,  18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोटरसाइकिल और स्कूटर भी जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने उन बच्चों के परिजनों को भी चेतावनी दी कि नाबालिग बच्चों को वाहन न दिए जाएं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.