अपने निजी रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद परिवार और आरजेडी से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाया है. तेज प्रताप ने यह कदम सोशल मीडिया पर उठाया है, जिसकी पूरी बिहार में चर्चा शुरू हो गई है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार के लोगों को अनफॉलो कर दिया है. खास बात ये कि तेज प्रताप यादव ने राजद के हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है.
तेज प्रताप यादव के द्वारा उठाए गए इस अहम कदम के साथ ही राज्य की राजनीति में इस चर्चा ने अब बहुत तेजी से जोर पकड़ लिया है कि क्या आगे आने वाले दिनों में तेज प्रताप यादव कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं? तेज प्रताप ने अपने परिवार के जिन सदस्यों को अनफॉलो किया है, उनमें उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.