
पटनाः केंद्र के बाद बिहार सरकार ने भी मूल्य वर्द्धित कर (वैट) की दरों में कमी कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों को राहत देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को कम करने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपए एवं पेट्रोल में 3.20 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है।’
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दीपावली से एक दिन पहले पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान करते हुए राज्य सरकारों से भी वैट की दरों को घटाने का आग्रह किया था।