
पी.के. मिश्रा
रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड से है। जहां कैमुर पहाड़ी के तलहथी में तुतला भवानी कुंड में नहाने के दौरान एक युवक पानी मे डुब गया। लापाता युवक कोचस का प्रेम प्रकाश बताया जा रहा है। पानी में डूबे हुए युवक के दोस्तों ने बताया कि युवक नहाने के लिए कुंड में जैसे ही कूदा वह बाहर नहीं निकल पाया।

मृतक के दोस्तों ने काफी खोजबीन किये लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।जिसके बाद दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दिया है फिलहाल डुबे युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है स्थानीय लोग एवं पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही हैं।