लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर पटना जिला के गंगा घाटों एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सफाई का कार्य पूर्ण

पटना l अनमोल कुमार लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पटना जिला के 12 प्रखंड के गंगा घाटों और एक ग्यारह प्रखंडों में तालाबों का सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर दिया गया l निर्मित गंगा घाटों का निरीक्षण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार सभापति राजबल्लभ सिंह सहायक दीपक राज फतुहा और संपतचक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार नगर प्रबंधक सा केश कुमार संबोधित के सचिव जय कुमार सोनी आदि ने गंगा घाट और तालाबों का निरीक्षण किया गंगा घाट एवं तालाबों के जीर्णोद्धार घाट निर्माण ब्रैकेटिंग एवं साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर दिया गया है l अब छठ बर्तियो एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट बनकर तैयार है l