
अहमदनगर: महाराष्ट्र में अहमदनगर के जिला अस्पताल में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अस्पताल में एडमिट मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आग शनिवार सुबह 11.30 बजे के करीब लगी। जिस दौरान यह आग लगी, उस समय ICU वार्ड में 20 लोग मौजूद थे। ICU में कई मरीज ऐसे भी थे, जो वैंटिलेटर पर थे।
आग लगने पर पहले अस्पताल के अग्निशमन यंत्र से इस पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन यह प्रयास असफल रहा औऱ आग बेकाबू हो गई जिससे ICU में 10 मरीज आग की चपेट में आ गए। इसके बाद अहमदनगर नगर निगम और एमआईडीसी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

जानकारी के मुताबिक, मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.