Local & National News in Hindi

पाकिस्तानी सेना की गजब बेइज्जती! PoK में 10-10 रुपये में बेची जा रही वर्दी और हेलमेट

27

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शनों और हिंसा का दौर जारी है. इस दौरान जमकर उपद्रव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का मजाक उड़ाते हुए उनकी वर्दी, हेलमेट बिक्री लगा दी है, जिसकी कीमत महज 10 रुपये रखी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक अनोखा और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है. प्रदर्शनकारी आम नागरिकों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का मजाक उड़ाते हुए उनकी वर्दी, हेलमेट और ढालों को केवल 10 रुपये में बिक्री पर रख दिया.

वीडियो में दिख रहा यह वो सामान है जो कि pok के लोगों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को अपने कब्जे में लेने के बाद हासिल किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की सेना प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसा रही है, लेकिन वे रुकने के लिए तैयार नहीं हैं.

जमकर हो रही नारेबाजी

पाक अधिकृत कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान सरकार और सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुरक्षाबल अब जनता के लिए ढाल नहीं बल्कि जुल्म का हथियार बन चुके हैं. इसी का प्रतीकात्मक विरोध जताने के लिए उनकी वर्दी और सुरक्षात्मक उपकरणों को बेचने का नाटक किया गया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि महंगाई, रोजगार और लगातार हो रहे दमन के खिलाफ यह आंदोलन अब केवल नारों तक सीमित नहीं रहा है. बल्कि व्यंग्य और तंज के जरिए भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है.

लंबे समय से हो रहा विरोध प्रदर्शन

PoJK में पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहे हैं. सुरक्षाबलों की फायरिंग और बर्बर कार्रवाई में कई लोग अब तक मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं. जनता का गुस्सा इस हद तक बढ़ चुका है कि अब वह सुरक्षाबलों का खुलेआम मजाक उड़ाने से भी नहीं हिचक रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.