Local & National News in Hindi

फैंस को झटका! IND-W vs PAK-W महामुकाबले पर संकट, वर्ल्ड कप मैच से 24 घंटे पहले क्यों बजी खतरे की घंटी?

32

भारत और पाकिस्तान की टक्कर पिछले कुछ हफ्तों से क्रिकेट का सबसे ‘हॉट टॉपिक’ रही है. दोनों देशों के रिश्तों में तनाव के बीच पुरुषों के एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हुई और तीनों बार टीम इंडिया की जीत हुई. मगर तीनों बार कुछ न कुछ विवाद भी हुए. इन सब विवादों के बीच अब ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार 5 अक्टूबर को ये मैच खेला जाना है लेकिन इस मैच के होने पर ही खतरा मंडरा रहा है.

मैच से एक दिन पहले दिखी खतरे की झलक

महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को लीग राउंड का छठा मैच खेला जाएगा, जिसमें टूर्नामेंट की मेजबान टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर दोनों देशों के करोड़ों फैंस की नजर रहेगी. मगर इन सारी नजरों को सिर्फ इंतजार ही करना पड़ सकता है क्योंकि इस मुकाबले के होने पर ही संकट मंडरा रहा है और इसकी एक झलक शनिवार 4 अक्टूबर को दिख गई, जब इसी मैदान पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी थी.

असल में कोलंबों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश ही होती रही, जिसके चलते ये मुकाबला रद्द हो गया. ये मैच शुरू होना तो दूर, इसमें टॉस भी नहीं हो सका था. अब एक दिन बाद ही भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होना है. ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है- कहीं ये मैच भी रद्द तो नहीं हो जाएगा?

भारत-पाक मैच पर भी बारिश का खतरा

इसका जवाब मौसम की भविष्यवाणी में छुपा है और इसके मुताबिक, भारत-पाक मैच पर भी बारिश का खतरा बरकरार रहेगा.मौसम का पूर्वानुमान (weather forecast) बताने वाली वेबसाइट Accuweather.com के मुताबिक, कोलंबो में रविवार की सुबह काफी बारिश होगी. इसके मुताबिक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लगातार बारिश हो सकती है और फिर 11 से 12 बजे के बीच भी बारिश हो सकती है. हालांकि दोपहर 1 बजे से बारिश की संभावना लगातार घटती रहेगी और रात 12 बजे तक किसी भी तरह की बारिश की आशंका बेहद कम है.

भारत-पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. ऐसे में तो यही लगता है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होगी लेकिन श्रीलंका में ये लौटते हुए मानसून का वक्त है, ऐसे में कोई भी भविष्यवाणी उस वक्त गलत भी साबित हो सकती है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि दोनों तरफ के फैंस को भी मैच के दौरान परेशानी और हताशा से गुजरना पड़ सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.