अपराधियों का अंत! मुरादाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर, कार्यकर्ता के मर्डर में शामिल थे दोनों आरोपी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. कटघर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्कू शर्मा और जतिन के रूप में हुई है. ये दोनों बजरंग दल के कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हैं.
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के घुटनों में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.