जनसुराज में RCP सिंह का जलवा: प्रशांत किशोर की 51 कैंडिडेट वाली लिस्ट में 16 ‘दलबदलू’, आरसीपी का दबदबा कायम
प्रशांत किशोर की जनसुराज ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर 51 उम्मीदवारों सूची जारी कर दी है. पार्टी नेता आरसीपी सिंह की तरफ से जारी इस लिस्ट में दलबदलुओं और पैराशूट वाले उम्मीदवारों का खूब दबदबा है. पहली सूची में पीके ने 16 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो या तो दलबदलू हैं या हाल ही में हवाई जहाज से पार्टी में शामिल हुए हैं.
टिकट बंटवारे में पार्टी ने जातियों का भी खास ख्याल रखा है. भोरे सीट से पार्टी ने प्रीती किन्नर को भी उम्मीदवार बनाया है. पहली लिस्ट में आरसीपी का जलवा साफ दिख रहा है. सिंह के 3 करीबियों को टिकट दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.