
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी निबंधित प्रारमिक कृषि साख समिति (पैक्सों) की क्रियाशीलता को लेकर आकलन कर धान अधिप्राप्ति से जुड़े कार्यों में तेजी से लाने का निर्देश दिया।
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव मदद के लिए पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निबंधित पैक्सों में सभी की क्रियाशीलता को लेकर आकलन करें तथा धान अधिप्राप्ति को लेकर तेजी से काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जानकारी दी गई है कई जिलों में धान के अच्छे पैदावार का अनुमान है और उसके आधार पर अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इसका भी ठीक से एक बार और आकलन करा लें। कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरु किया गया है। इसको लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार में उसना चावल खाने वालों की संख्या अधिक है। इसको लेकर उसना चावल के मिलों की संख्या और बढाएं।