Local & National News in Hindi

कर्ज लेकर लाया दुल्हन, 1.20 लाख रुपये किए खर्च! सुहागरात में कर गई बड़ा ‘कांड’, पीड़ित परिवार पहुंचा अस्पताल, ‘लुटेरी दुल्हन’ फरार

15

राजस्थान के धौलपुर जिले में चोंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गई. नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे और ससुरालीजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. बताया जा रहा है दुल्हन को एक लाख 20 रुपये देकर शादी करके लाये थे.

धौलपुर के पिपहेरा गांव में रहने वाले सोनू दो दिन पहले शादी करके नई नवेली दुल्हन को घर लाए थे. पूरे घर में खुशी का माहौल था. घर के लोगों ने बड़ी उम्मीद और धूम-धाम से शादी की रस्मों को पूरा किया. लेकिन विदाई के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन के मन में कुछ और ही चल रहा था. उसने सोते समय दूल्हे और ससुराल में मौजूद लोगों को नशीला पदार्थ खिला दिया.

इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग बेहोश हो गए. बेहोश होने के बाद दुल्हन कमरें में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गई. सुबह जब परिजनों को होश आया तो घटना को देख होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कर्जा लेकर दुल्हन को लाया था युवक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू के परिजनों ने एक व्यक्ति (बिंचोदिया) से शादी की बात चलाई थी. इसके बाद शादी तय हुई. बिंचोदिये ने शादी करवाने के लिए 1.20 लाख रुपये उधार लिए थे. बताया जा रहा है कि सोनू की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने कर्जा लेकर शादी की थी.

दुल्हन की तलाश में पुलिस

पुलिस ने बताया कि पिपहेरा गांव से सूचना मिली कि एक दुल्हन सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. बेहोश हुए परिजनों को बसई नबाब सीएचसी में भर्ती करवाया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस दुल्हन को पकड़ने में लगी हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.