Local & National News in Hindi

गोवा अग्निकांड के बाद एक्शन! गुनहगारों पर चला बुलडोजर, लूथरा ब्रदर्स के नाइट क्लब का अवैध हिस्सा गिराया गया, प्रशासन का कड़ा रुख

21

गोवा में नाइट क्लब अग्निकांड के बाद सरकार हरकत में आ गई है. मंगलवार को वागाटोर इलाके में स्थित रोमियो लेन नाइट क्लब के एक हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया. नाइट क्लब में 7 दिसंबर को आग लग गई थी जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस भी गए थे.

जिस नाइट क्लब पर बुलडोजर चला है वो लूथरा ब्रदर्स का है. घटना के तुरंत बाद लूथरा ब्रदर्स देश छोड़ थाइलैंड फरार हो गए. फिलहाल जांच एजेंसियों की ओर से लूथरा बदर्स को लेकर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है और उन्हें थाइलैंड से लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

अथॉरिटी ने लूथरा ब्रदर्स से जुड़े दो और क्लब किए सील

हादसे के बाद से लूथरा ब्रदर्स पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं. गोवा अथॉरिटी ने लूथरा ब्रदर्स के गोवा में स्थित 2 और क्लब को सील कर दिया है. जिन दो क्लब को सील किया गया है उसमें एक का नाम Caha by romeo lane at anjuna क्लब है. काहा क्लब भी अंजुना बीच का एक फेमस फ़ूड जॉइंट है. इसके साथ ही सौरव लूथरा का वागातोर स्थित रोमियो लेन क्लब भी सील किया गया है. वागातोर के क्लब पर यह बुलडोजर एक्शन हुआ है.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी

दूसरी ओर गोवा पुलिस ने क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी करने के लिए CBI से संपर्क किया है. गोवा पुलिस ने बताया कि अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में शनिवार को यह घटना हुई थी और यह माना जा रहा है कि इसके मालिक सौरभ लूथरा तथा गौरव लूथरा घटना के कुछ घंटे बाद ही थाईलैंड के फुकेत भाग गए.

कब जारी होती है इंटरपोल ब्लू नोटिस?

इंटरपोल ब्लू नोटिस किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी की जाती है. बताया जा रहा है कि भगोड़ों का पता लगाने के लिए गोवा पुलिस के अनुरोध के बाद इंटरपोल के संपर्क में है. भगोड़ों को हिरासत में लेने का प्रावधान देने वाले रेड नोटिस केवल आरोप पत्र दाखिल होने तथा वांछित व्यक्ति के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद ही जारी किया जा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.