Local & National News in Hindi

NDA सांसदों के लिए पीएम मोदी का खास डिनर! कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला और पंजाब की मिस्सी रोटी से मिली एकता की झलक

17

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए के सांसदों को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया. खास बात ये है कि सांसदों के लिए ये आयोजन बिहार में गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद रखा गया. डिनर को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, आज शाम 7-लोक कल्याण मार्ग पर NDA सांसदों को डिनर पर होस्ट करके बहुत अच्छा लगा. NDA परिवार सुशासन, देश के विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. हम साथ मिलकर आने वाले समय में देश की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों के डिनर के दौरान सभी टेबल पर गए. सभी सांसदों का हाल-चाल जाना और उन्हें आग्रह सहित भोजन करवाया. हरेक टेबल पर अलग राज्यों के सांसदों को बैठाया गया था, जिससे सांसदों का एक-दूसरे के साथ परिचय बढ़ सके. एक-दूसरे के साथ बातचीत करके एक-दूसरे के बारे में अधिक जान सकें.

डिनर में इंडिया की विविधता दिखाने पर जोर

डिनर में इंडिया की विविधता दिखाने पर खास जोर था. हर राज्य से एक-एक पारंपरिक व्यंजन मेन्यू में शामिल किया गया. कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी सहित देशभर के अलग-अलग राज्यों के व्यंजन परोसे गए. कार्यक्रम का माहौल अनौपचारिक रहा.

Modi

डिनर में कुल 427 सांसद शामिल हुए. एनडीए के सभी घटक दल के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हुए. सभी टेबल का नंबरिंग किया गया था. पहले से नाम सहित प्रत्येक टेबल पर छह सांसद की बैठने की व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक टेबल पर पांच सांसद और एक मंत्री एक टेबल पर बैठे थे. आइए जानते हैं कि पीएम आवास पर डिनर के आयोजन को लेकर किस नेता ने क्या कहा.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, हम सभी एनडीए के सांसद प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हम सभी को अपने निवास स्थान पर डिनर के लिए बुलाया. सभी को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलेगा. एक-दूसरे के बारे में हम औपचारिक रूप से जानते हैं लेकिन जब दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री निमंत्रण देकर अपने घर पर बुलाएं तो अलग ही उत्साह होता है.

अगला भोज बंगाल में जीत के बाद होगा

उन्होंने कहा कि डिनर अगर प्रधानमंत्री के घर पर हो तो इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री मोदी की खासियत ये है कि वो लोगों को केवल मिलते नहीं हैं बल्कि उनसे प्रतिक्रिया भी लेते हैं. सबसे बड़ी बात बिहार की बंपर ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाया है. बिहार के बाद अगला भोज बंगाल में जीत के बाद फिर होगा.

इससे अच्छा क्या हो सकता है कि पीएम ने बुलाया

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जो मेहनत की और नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर जो कामयाबी हासिल हुई, उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के सांसदों को बुलाया. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, इससे अच्छा क्या हो सकता है कि प्रधानमंत्री की तरफ से हमें निमंत्रण आया है और हम उनके आवास पर जा रहे हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है.

इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सांसदों को अपने आवास पर बुलाया है जहां रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. प्रधानमंत्री हमारे बहुत लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने आज हमें बुलाया है. हमें अच्छा लगा और आज हम उनके आवास पर जा रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.