Local & National News in Hindi

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन! लातूर में ली अंतिम सांस, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

26

देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर का 91 साल की उम्र निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अपने निवास पर ही अंतिम सांस ली है. उन्होंने केंद्र सरकार में कई बड़े पदों पर काम किया है. वे लाथूर लोकसभा सीट से 7 बार सांसद चुनकर आए थे. उनके निधन पर पार्टी ने दुख व्यक्त किया है.

शिवराज पाटिल की उम्र करीब 91 साल की थी. हालांकि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सुबह करीब 6:30 बजे लातूर में अपने घर देवघर में आखिरी सांस ली है. बीमारी के कारण घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. शिवराज पाटिल चाकुरकर लोकसभा के स्पीकर थे और उन्होंने कई केंद्रीय मंत्री पदों पर काम किया है.

शिवराज पाटिल लातूर के चाकुर से एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता थे और लातूर लोकसभा क्षेत्र से सात बार जीते थे. 2004 में लोकसभा में हारने के बाद भी उन्होंने राज्यसभा से गृह मंत्री का पद और केंद्रीय में जिम्मेदारियां संभाली थीं. कांग्रेस और उसके सभी कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. इसके साथ ही उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

मुंबई हमले के बाद दिया था इस्तीफा

साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. उस समय देश के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ही थे. सुरक्षा में चूक को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. यही वजह है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही पाटिल ने स्वीकार किया था कि हमले को रोकने में नाकाम रहे हैं.

इंदिरा- राजीव के थे खास

शिवराज पाटिल का जन्म 12 अक्टूबर 1935 को लातूर जिले के चाकुर में हुआ था. उन्होंने साल 1967 से 1969 तक लातूर नगर निगम में काम किया. शिवराज पाटिल ने न सिर्फ इंदिरा गांधी बल्कि राजीव गांधी की सरकार में भी महत्वपूर्ण विभागों का काम संभाला था. इसके अलावा वह साल 1991 से 1996 तक लोकसभा के स्पीकर रहे. उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन और मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.