आधी रात को ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री! गोरखपुर में बॉयफ्रेंड का घर ढूंढते हुए रास्ता भटकी, पुलिस को बताई ऐसी कहानी कि सब रह गए हैरान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. गुरुवार की रात प्रेमी से मिलने निकली एक युवती रास्ता भटक गई. फिर आखिरकार मदद के लिए वो पुलिस चौकी पहुंची. पूरी घटना ने न सिर्फ पुलिस को चौंकाया, बल्कि आसपास के लोग भी इसी केस की चर्चा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक युवती पादरी बाजार इलाके में इधर-उधर घूमती नजर आई. वो अपने प्रेमी की तलाश में मानस विहार कॉलोनी पहुंची थी. लेकिन काफी देर तक इंतजार और खोजबीन के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला. रास्ता समझ में न आने और देर रात अकेली होने की वजह से युवती घबरा गई. इसी बीच उसने सीधे पादरी बाजार पुलिस चौकी का रुख किया.
पुलिस चौकी पहुंचते ही युवती ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने बताया कि वह संगम चौराहा स्थित मानस विहार कॉलोनी की रहने वाली है और रास्ता भटक गई है. हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हुआ और गहन पूछताछ शुरू की गई. सख्ती और भरोसे के बीच हुई बातचीत में युवती ने आखिरकार सच्चाई बता दी.
युवती ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली है. फिलहाल गोरखपुर के बेतियाहाता इलाके में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही है. उसकी काफी समय से संगम चौराहा क्षेत्र के एक युवक से पहचान थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. गुरुवार रात दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद वह प्रेमी से मिलने मानस विहार कॉलोनी पहुंच गई. लेकिन युवक का कमरा तलाशते-तलाशते वह रास्ता भटक गई. बार-बार फोन करने के बावजूद युवक से संपर्क नहीं हो सका, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ गई.
परिजनों को सौंपी युवती
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया. परिजन देर रात पादरी बाजार चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने पूरी जानकारी देने के बाद युवती को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती पूरी तरह सुरक्षित है और मामले में किसी तरह की आपराधिक घटना नहीं हुई है. हालांकि, देर रात प्रेमी से मिलने निकली युवती का रास्ता भटककर पुलिस चौकी पहुंचना अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.