Local & National News in Hindi

मंडप में मचा बवाल! दूल्हे राजा को उठा ले गया दुल्हन का भाई, कमरे में बंद करके इतना पीटा कि टूट गई शादी, जानें क्या थी पूरी वजह?

17

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां रस्में पूरी होने से पहले ही बारात को वापस लौटना पड़ा. दूल्हे के साथ हुई हिंसक मारपीट के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और शादी तत्काल रद्द कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, पाटिया बलिचा गांव से विजेश की बारात बलवाड़ा पहुंची थी. जयमाला के बाद मंडप पर सात फेरे होने थे. मगर तभी दुल्हन का भाई वहां कुछ अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचा. दूल्हे को मंडप से उठाकर कमरे में ले गया. आरोप है कि वहां उसने दूल्हे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस अप्रत्याशित घटना से बारातियों में दहशत फैल गई.

लहूलुहान हालत में पड़ा था दूल्हा

बारात में शामिल कनकमल ने बताया कि मारपीट इतनी गंभीर थी कि दूल्हा मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. घायल दूल्हे को तुरंत डूंगरपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. बाद में दूल्हे को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

दोनों परिवारों में तनाव का माहौल

दूल्हे की गंभीर चोटों को देखते हुए दोनों परिवारों में तनाव और सदमे का माहौल बन गया. हालात बिगड़ते देख शादी समारोह को तुरंत रद्द करने का फैसला लिया गया. बिना फेरे हुए ही बारात को वापस अपने गांव लौटना पड़ा. इस घटना से शादी में शामिल मेहमान भी हैरान रह गए.

मामले को लेकर दूल्हा पक्ष ने डूंगरपुर कोतवाली थाने में दुल्हन के भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मारपीट के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. घटना ने क्षेत्र में चर्चा और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.