Local & National News in Hindi

अमानवीय कृत्य! मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में छात्रों से लदवाया कीटनाशक दवा का ड्रम, BSA ने टीचर पर लिया कड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

17

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के आसलेमपुर गांव से एक हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिर्फ लापरवाही की तस्वीर नहीं, बल्कि मासूम बच्चों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ का सबसे खतरनाक उदाहरण बन गया है. वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल के 10-12 साल के बच्चे अपनी पीठ पर कीटनाशक दवा की भार ड्रम लटकाए पेड़ों पर स्प्रे करते दिख रहे हैं.

मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा इलाके आसलेमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में दो बच्चे पेड़ पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते नजर आए हैं. जिस बच्चे के कंधे पर किताबों से भरा बैग होना चाहिए था, उसके कंधे पर स्कूल स्टाफ ने कीटनाशक दवाओं से भरा ड्रम लाद दिया. बच्चे जान जोखिम में डालकर जहरीली दवा का छिड़काव कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

स्थनीय लोगों में वीडियो को लेकर गुस्सा

इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जोकि तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजा जाता है, न कि जानलेवा कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए. उन्होंने मामले में जिम्मेदार स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे कोई भी बच्चों की जान को जोखिम में डालने की हिमाकत न करे.

BSA ने दिए जांच के निर्देश

वहीं, इस मामले को लेकर पेरेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्प्रे कराया गया. यह बिल्कुल ही गलत बात है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों शिकायत की जाएगी और लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(BSA) विमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मनोज बोस को सौंपी है.

उन्हें निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.