Local & National News in Hindi

फडणवीस-शिंदे ने हेडगेवार-गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि! अजित पवार की गैरमौजूदगी पर सवाल, क्या महाराष्ट्र गठबंधन में सब ठीक नहीं?

13

महाराष्ट्र के नागपुर में 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के दूसरे विधायकों ने यहां RSS के संस्थापक के.बी. हेडगेवार के स्मारक पहुंचे. वहीं NCP के विधायक इस दौरे में शामिल नहीं हुए. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे ने रेशिमबाग में स्मृति मंदिर में हेडगेवार और दूसरे संघचालक एम.एस. गोलवलकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

राज्य विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर, परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे और बीजेपी और शिवसेना के कई अन्य विधायकों ने भी स्मारक का दौरा किया. पिछले साल भी फडणवीस और शिंदे सहित बीजेपी और शिवसेना के विधायकों ने स्मृति मंदिर का दौरा किया था, लेकिन अजीत पवार इस दौरे में शामिल नहीं हुए थे. महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र फिलहाल नागपुर में चल रहा है.

‘नागपुर RSS की जन्मभूमि भी है’

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब भी हम नागपुर आते हैं, तो हम स्मृति मंदिर ज़रूर जाते हैं. यहां आकर देशभक्ति की भावना आती है, प्रेरणा मिलती है और उसी के आधार पर समाज की सेवा करने की ताकत मिलती है. उन्होंने कहा कि नागपुर RSS की जन्मभूमि भी है. जो भी यहां आता है, वह ऊर्जा और प्रेरणा लेकर जाता है.

उन्होंने कहा कि यहीं पर केशव बलिराम हेडगेवार ने 100 साल पहले RSS की स्थापना की थी. 100 साल पूरे हो गए हैं और यह शताब्दी वर्ष है. यह बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं और देश तरक्की कर रहा है. वह भी उसी RSS शाखा से जुड़कर आगे बढ़े हैं. यह भी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है.

‘यहां सीखने को मिलता है’

महाराष्ट्र के मंत्री पंकज राजेश भोयर ने कहा कि यह जगह प्रेरणा और ऊर्जा देती है, इसीलिए संगठन के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि यहां आते हैं और फिर नए जोश के साथ समाज में काम करने लगते हैं. महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि हमें यहां आकर एनर्जी मिलती है. हम हर साल यहां आते हैं. हमें यहां यह भी सीखने को मिलता है कि जनता की सेवा कैसे करनी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.