Local & National News in Hindi

हिमाचल में पाकिस्तानी साज़िश! फिर मिला पाकिस्तानी झंडे के निशान वाला गुब्बारा, गुब्बारे पर लिखे थे ये तीन खतरनाक अक्षर, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

23

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पाकिस्तानी प्रतीकों वाला एक संदिग्ध गुब्बारा एक मकान की छत पर गिरा मिला. यह घटना दौलतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चालेट गांव की है. यहां सुबह स्थानीय निवासी पप्पू नंबरदार के परिवार ने अपने घर की छत पर यह बैलून देखा. बैलून को देखकर इलाके में दहशत और आशंका का माहौल बन गया.

लोगों ने बिना देर किए इस मामले की सूचना दौलतपुर पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रविपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने बैलून को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया और इलाके की घेराबंदी कर जांच की. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने स्पष्ट किया कि बैलून में किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा या संदिग्ध सामग्री नहीं लगी हुई थी.

बताया जा रहा है कि यह बैलून आकार में हवाई जहाज जैसा था. इस पर पाकिस्तानी झंडे के निशान बने हुए थे और साथ ही पीआईए यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा हुआ था. बैलून पर विदेशी प्रतीकों की मौजूदगी के कारण स्थानीय लोगों में चिंता और डर देखा गया, हालांकि पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ऊना जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 8 दिसंबर को गगरेट उपमंडल के तातेहरा गांव में भी तीन संदिग्ध गुब्बारे मिले थे. उन गुब्बारों पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था और उन पर भी पाकिस्तानी झंडे के निशान पाए गए थे. उस मामले में भी पुलिस ने सभी गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी.

पहले भी जब्त हुए हैं ऐसे बैलून

पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि तातेहरा गांव में मिले पाकिस्तानी प्रतीकों वाले बैलून को पहले ही जब्त किया जा चुका है. मौजूदा मामले में भी बैलून को कब्जे में लेकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बैलून कहां से उड़कर आए और इनके पीछे किसी तरह की साजिश तो नहीं है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और फिलहाल किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.