Local & National News in Hindi

बिहार बीजेपी में बड़ा फेरबदल! पार्टी ने संजय सरावगी को बनाया नया प्रदेश अध्यक्ष, जानिए कौन हैं संजय सरावगी, और क्यों मिली उन्हें इतनी बड़ी कमान?

9

बिहार बीजेपी को नया मुखिया मिल गया है. पार्टी ने संजय सरावगी को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. सरावगी की गिनती राज्य के अनुभवी नेताओं में होती है. वो दरभंगा विधानसभा सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. वो छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में भी रहे, जो कि बीजेपी का विद्यार्थी संगठन है.

संजय ने साल 1995 में बीजेपी की सदस्यता ली. 2003 में उन्होंने दरभंगा नगर निगम से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार में हुआ. संजय ने मिथिला विश्वविद्यालय से M.Com और MBA की पढ़ाई की है. संजय साल 2005 में पहली बार दरभंगा सीट से विधायक चुने गए.

2025 के चुनाव में उमेश सहनी को बड़े अंतर से हराया

इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. 2025 के विधानसभा चुनाव में संजय ने उमेश सहनी को बड़े अंतर से हराया. राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी को तत्काल प्रभाव से बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाता है.

दिलीप को मंत्री पद मिलने के बाद से उठ रहा था ये सवाल

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में नियम है कि एक व्यक्ति एक ही पद पर रह सकता है. लिहाजा, दिलीप जायसवाल को बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छे परफॉर्मेंस के आधार पर बिहार सरकार में मंत्री पद दिया गया था. इसके बाद से लगातार यह चर्चा चल रही थी कि अब भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? आज इस सवाल पर पूर्ण विराम लग गया है.

संजय सरावगी के बारे में खास बातें

जन्म तिथि 28 अगस्त, 1969
जन्म स्थान दरभंगा (बिहार)
शिक्षा M.Com, MBA
जाति वैश्य
राजनीति में प्रवेश छात्र जीवन में 10 साल तक ABVP में विभिन्न पदों पर रहे
1999 भाजयुमो के जिला मंत्री के पद पर रहे
2001 दरभंगा नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष के पद पर रहे
2002 दरभंगा नगर निगम के वार्ड संख्या 6 से पार्षद निर्वाचित हुए
2003 दरभंगा जिला भाजपा के महामंत्री के पद पर रहे
2005 से लगातार छह बार बिहार विधानसभा के सदस्य हैं 2005 से लगातार छह बार बिहार विधानसभा के सदस्य हैं
पहली बार 2005 (फरवरी) में दरभंगा सदर विधानसभा से विधायक चुने गए. उसके बाद 2005 (नवंबर), 2010, 2015, 2020,
2025 में लगातार विधायक चुने गए
2017 में बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति
फरवरी 2025 से बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद पर रहे
अन्य पदों पर कार्य बिहार प्रदेश भाजपा गोवंश प्रकोष्ठ के संयोजक के पद पर रहे
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई जिलों में संगठन चुनाव प्रभारी एवं सदस्यता प्रभारी रहे

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.