रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ पर सबसे बड़ा अपडेट! फैंस को लगा झटका, मेकर्स ने किया खुलासा- ‘धुरंधर’ तो सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म बाकी है!
रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘धुरंधर’ की सक्सेस ने चारों ओर शोर मचाया हुआ है. फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में दस्तक देने के 10 दिन के अंदर ही फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ‘धुरंधर‘ में रणवीर सिंह सीड रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों की काफी तारीफ मिल रही है, इसी बीच रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों की भी चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही उनकी शूटिंग शेड्यूल भी सामने आ रहे हैं.
रणवीर सिंह ने काफी कम समय में हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम बना लिया है, अभी ‘धुरंधर‘ को लेकर एक्टर सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि, आने वाले समय में एक्टर के पास और भी बड़े और कमाल के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. जिनमें फरहान अख्तर की डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘डॉन 3′ और दूसरी फिल्म ‘प्रलय‘. अगली साल में दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी. हाल ही में एक्टर की फिल्मों पर मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी है कि वो पहले ‘डॉन 3′ की शूटिंग करने वाले हैं.
आने वाली फिल्मों पर चर्चा
रणवीर सिंह को ‘डॉन 3′ में देखना एक कमाल का एक्सपीरियंस होने वाला है, बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग साल 2026 के शुरुआती महीने से ही शुरू होने वाली है. ‘डॉन 3‘ अपने आप में ही एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि ये फिल्म बड़े बजट पर तैयार की जाने वाली है. वहीं इस फिल्म के खत्म होने के बाद रणवीर ‘प्रलय‘ पर काम कर सकते हैं, जो कि एक जॉम्बी थ्रिलर फिल्म होगी. ‘प्रलय‘ को जय मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि इसकी कहानी बताने के लिए कई शहरों को टेक्नोलॉजी के जरिए पुराना और वीरान दिखाया जाएगा.
जॉम्बी थ्रिलर में दिखेंगे एक्टर
रणवीर की ‘धुरंधर‘ की बात करें, तो आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली थी. ‘धुरंधर‘ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन जैसे कमाल के एक्टर्स का नाम शामिल है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिन के अंदर ही कई कमाल की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और देशभर में इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है. अभी दर्शक फिल्म के सेकेंड पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.