Local & National News in Hindi

एबीवीपी प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां शुरु, तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम, डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

14

दुर्ग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 19 से 21 दिसंबर तक कला मंदिर में आयोजित होगा. इस तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर विधिवत भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भूमि पूजन के साथ ही आयोजन की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया है. कार्यक्रम में एबीवीपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

भव्य प्रदर्शनी से होगा उद्घाटन
आयोजकों ने बताया कि 18 दिसंबर को अधिवेशन से पूर्व एक भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विचारधारा, संगठनात्मक यात्रा, छात्र हितों से जुड़े आंदोलनों और सामाजिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा.प्रदर्शनी आमजन और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.

डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. आयोजकों ने बताया कि अरुण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थाई सदस्य भी हैं, ऐसे में उनकी उपस्थिति कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत होगी. अधिवेशन के दौरान उनके मार्गदर्शन में संगठन की दिशा और भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी. आयोजन समिति के अनुसार कला मंदिर में होने वाला यह प्रांत अधिवेशन न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि छात्र समाज और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का भी कार्य करेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.