धनबादः जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत चलकरी की पहाड़ी इलाकों में पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है. जिसमें सिर्फ खोपड़ी और जबड़ा है. पुलिस ने कंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद खोपड़ी और जबड़े को एफएसएल के लिए भेजा जाएगा. कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, पिछले दो दिनों से तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड परिसर में शव देखे जाने की चर्चा जोरों पर थी. तोपचांची पुलिस को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. रविवार को पुलिस ने तोपचांची झील के आसपास के जंगली क्षेत्रों में छानबीन की, लेकिन वहां से कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
जांच के क्रम में सोमवार को पुलिस को चलकरी की पहाड़ी इलाकों में कंकाल मिला. कंकाल के पास से कुछ कागजात, एक पर्स तथा चाभी भी बरामद हुई है. पुलिस कंकाल समेत सभी सामानों को जब्त कर तोपचांची थाना ले आई है. कंकाल की पहचान फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
इस संबंध में तोपचांची थाना प्रभारी अजित भारती ने बताया कि सर्च के दौरान एक मानव खोपड़ी और जबड़ा मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उसके बाद एफएसएल में भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.