
भोपाल: भोपाल में इंदौर बायपास ट्रांसपोर्ट नगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर को मामूली चोटे आई। लेकिन सड़क पर तेल ही तेल हो गया। कभी पानी का तालाब बनने वाला रोड तेल का तालाब बन गया।
ट्रक पलटते ही सड़क पर सरसों के तेल की नदी सी बन गई। इससे यातायात प्रभावित हो गया। आने जाने को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रक से बहते तेल को देखकर स्थानीय लोगों में तेल लूट की होड़ सी मच गई। स्थानीय लोग बर्तनों में सरसो का तेल भरकर ले गए।