
बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठाड़ी गांव निवासी मुकेश यादव (35) बाइक से बाल्मीकि नगर से अपने गांव लौट रहा था तभी टंकी बाजार के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सेमल के पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में मुकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।