
मनोज जी रंजीत कुमार पासवान सहरसा सुनामी संवाददाता बताते चले कि क्षेत्रों के लोगों को सेवा के तत्पर डॉ मनोज कुमार स्वभाव के साथ व्यवहारिक भी है मरीजों भी इनका गुणगान गाते थकते नहीं है आजकल के लोग अक्सर पैसो के पीछे भागते है चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट अपनी एक पहचान बनाना अलग है एक दूसरे को मान सम्मान के साथ अच्छे बर्ताव करना कहते हैं तो सब निभाते हैं कोई कोई बातों में कड़वापन अक्सर लोगों को देखा जाता है डॉ मनोज कुमार ने सुनामी को कई ऐसे मरीजों से मिलाया जिसके पास एक वक्त का भोजन का व्यवस्था नहीं था डॉक्टर साहब के घर से खाना उनके लिए आता था हमें भी अंदर ही अंदर काफी खुशी मिली समाज में महान लोग हैं जो अपना त्याग करके भी दूसरों की सेवा करते हैं डॉक्टर साहब हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ हैं कितने को अपने अस्पताल में रूम चार्ज भी उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए नहीं लेते हैं इनके पास क्षेत्रों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इलाज करवाने आते हैं गरीबों व निसहायो के शुभचिंतक आज हमारे जीवन में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है फिर भी पहचान व व्यवहार बनाना आम लोगों के बीच एक मिसाल माना जा रहा है डॉ मनोज की चर्चाऐ क्षेत्रों के लोगों में काफी हो रही है गरीबों के बीच हमदर्द बनके क्षेत्रों में उभरा है और आगे भी आशा उम्मीद की किरण मरीजों के लिए बना रहेगा||