
गोपालगंज आखिरकार हत्या के मामले में 3 साल से फरार चल रही पुतुल को उचकागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बताया जाता है कि वर्ष 2018 उचकागांव थाना इलाके के जमसड गांव में 13 सितंबर को एक विवाहिता की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी, इस मामले में मृतका के भाई,कोन्हावा गांव निवासी मुकेश सिंह ने उचकागांव थाने में 14 सितंबर को पति, प्रेमिका पिता, पुत्री सहित चार लोगों पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, बता दें कि दर्ज रिपोर्ट में मृतका के भाई मुकेश सिंह ने यह आरोप लगाया था कि उसकी बहन की शादी जमसड़ गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र केशव सिंह के साथ 10 साल पूर्व हुई थी,
शादी के 10 साल बाद पति केशव सिंह को गांव के ही राज बहादुर सिंह की पुत्री पुतुल के साथ अवैध संबंध थे
और वह उससे शादी रचाना चाहता था, जिसको लेकर घर में अक्सर पत्नी विरोध किया करती थी,
पति के शादी में रोड़ा बनी पत्नी तो प्रेमिका पति ने मिलकर कर दी हत्या
वही पति के शादी में रोड़ा बनी जब पत्नी तो प्रेमिका और उसके पति ने इसे रास्ते से हटाने के लिए 13 सितंबर की शाम चाकू से गोंद कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, इसी मामले में मृतका के भाई मुकेश सिंह ने स्थानीय थाने में, पति केशव सिंह, प्रेमिका पुतुल,सहित थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी लक्ष्मण सिंह की पत्नी संगीता देवी, राज बहादुर सिंह पर हत्या का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इस मामले में 3 साल से पुतुल अपना ठिकाना बदल कर फरार चल रही थी,जिसे थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने थाना इलाके के वृंदावन गांव से गिरफ्तार कर लिया।

Kumar pradeep,