
समस्तीपुरः बिहार में अपराध चरम पर है। बेखौफ अपराधी सरेआम चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने सुबह-सुबह दूध सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रहुआ गांव निवासी सर्वेश ठाकुर (50) सुबह अपने दूध सेंटर पर काम कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और पूछा कि सर्वेश ठाकुर कौन है? नाम जानने के बाद बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सर्वेश को चार गोलियां लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखा बरामद किया है। शव व को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।