
पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में रविवार को कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा सात करोड़ पार करने पर कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य में टीकाकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबके अथक प्रयास से सात नवंबर को टीकाकरण का आंकड़ा सात करोड़ का आंकड़ा पार गया है। अब तक पांच करोड़ छह लाख 76 हजार लोगों को प्रथम खुराक दे दी गई है वहीं रविवार की देर रात्रि तक दूसरी खुराक का आंकड़ा भी दो करोड़ पार होने का अनुमान है।
मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। दो करोड़ से सात करोड़ का आंकड़ा पिछले 15 सप्ताह में पूरा किया गया है। रविवार को चले कोरोना टीकाकरण अभियान में राज्य में कुल 8846 मोटरसाइकिल पर सवार टीकाकरण टीम ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकृत किया।