
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुई है। एजेंसी के अनुसार बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों के मौत की आशंका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं। घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।
मालूम हो कि हादसे के बाद बस और ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद पास में काम कर रहे मजदूरों ने कई लोगों की जान बचाई। बस में से 25 यात्रियों को निकालकर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी पहुंची है।