
राजीव रंजन ।
गोपालगंज जिले के कटेया थाने के पुलिस ने बैरिया गोलीकांड में एक और अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर से की गई। विदित हो कि, गत वर्ष 22 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करवा रहे मुखिया बृज बिहारी कुशवाहा के 20 वर्षीय भतीजे लालबाबू कुशवाहा को तीन बाइकों पर सवार होकर आए नौ हमलावरों ने गोली मार दी थी। इस गोलीबारी की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद पंचायत राज बैरिया के मुखिया के आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने के पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। गिरफ्तार युवक का नाम विक्रम सिंह बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी विजयीपुर थाना के सरूपाई गांव स्थित उसके घर से की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।