औरंगाबाद ब्रेकिंग : जीटी रोड पर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर पलटा, पांच महिलाएं समेत सात घायल, गोसेया जा रहे थे ग्रामीण

औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर ओरा पंचायत के शेखपुरा गांव के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से पांच महिलाएं समेत सात ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल राजरती देवी, सुरेश यादव, सुरेश की पत्नी सुनीता देवी, लीला देवी, प्रियांशु कुमारी एवं सौरभ राज का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। सभी फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहां पंचायत के गोसेया गांव के निवासी हैं।
ट्रैक्टर के ट्राली में बांस बंधा हुआ था जो किसी वाहन से टकराया
घायलों ने बताया कि हमलोग देव सूर्य कुंड तालाब पर सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के ट्राली में बांस बंधा हुआ था जो किसी वाहन से टकरा गया जिस कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना हुई है। पांच महिलाएं समेत सात ग्रामीण घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। घटना के बाद सभी का आक्रोश ट्रैक्टर के चालक पर फूट पड़ा है उन सभी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह दुर्घटना चालक की वजह से ही हुई है।