चिराग पासवान ने शराबबंदी को बताया नौटंकी, जहरीली शराब से मरने वालों के स्वजनों सरकारी नौकरी दे सरकार

जासं। लोक जनशक्ति पार्टी जहरीली(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर सिर्फ नौटंकी कर रही है। शराबबंदी पूरे सूबे में पूरी तरह से फेल है। यह अधिकारियों के कमाई का साधन है और इस भ्रष्टाचार में सरकार भी लिप्त है । वे शुक्रवार की दोपहर बाद जिले के नौतन प्रखंड के तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीकर मृत 16 लोगों के स्वजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे। शराबकांड के मृतकों के स्वजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है
मुख्यमंत्री नलजल योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने जहरीली शराब से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। कहा कि अगर सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है कि पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे एक दिवसीय दौरे पर निकले हैं । जहरीली शराबकांड वाले गोपालगंज, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिले के मृतकों के आश्रितों से मिलने के लिए आए हैं । सुबह आठ बजे पटना से सड़क मार्ग से प्रस्थान किए। गोपालगंंज के मोहम्मदपुर से पश्चिम चंपारण के नौतन में आए और यहां से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर गए। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने और पीनेे वाले काफी सक्रिय हैं।
हमारी ताकत बढ़ेगी तभी कुछ करेंगे

जहरीली शराबकांड के मृतकों से मिलने के दौरान चिराग पासवान ने मतदाताओं को भी साधने का प्रयास किया। कहा कि हमसे व्यक्तिगत तौर पर जितना बन सकेगा, वह जरूर करेंगे। मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ एवं अन्य सुविधाएं मिले , इसके लिए अधिकारियों से बात हो रही है। लेकिन, जब तक आपलोग साथ नहीं देंगे। हमारी ताकत नहीं बढ़ेगी, तब तक बहुत कुछ संभव नहीं है।