
काराकाट (सासाराम)। काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री निवासी एक युवक को अपने अपहरण का स्वांग रचना महंगा पड़ गया। घर वालों की सूचना पर खोजबीन के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को अपहरण का नाटक रचने वाले बिट्टू कुमार को बक्सर से बरामद कर पूछताछ के बाद इसका घटना का भंडाफोड़ किया है। जिसे पुलिस ने स्वजन समेत पुलिस को अनावश्यक परेशान करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक बिट्टू कुमार जयश्री निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि बिट्टू गत मंगलवार को घर से पैसा की निकासी करने के लिए बिक्रमगंज बैंक गया था देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर चिंतित स्वजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की। लोग अभी खोजबीन कर ही रहे थे कि उसके मोबाइल से घर के दूसरे नंबर पर उसका फोन आया। फोन पर बिट्टू ने स्वजनों को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है उसने खुद को अपहर्ताओं द्वारा एक अंधेरी कोठरी में डाल रखने की बात कही। दूसरे दिन सुबह अपने पिता सत्येंद्र सिंह से बात करते हुए दो लाख रुपये की मांग की। कहा कि फिरौती की यह रकम नहीं देने पर लोग किडनी बेच देंगे, और फिर फोन काट दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल को ट्रेस कर उसे बक्सर से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान गोलमटोल बात कर कुछ देर तक पुलिस को भ्रमित करता रहा, परंतु सख्ती दिखाने पर सच उजागर कर दिया। जिसे पुलिस ने स्वजन समेत पुलिस को अनावश्यक परेशान करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि इस तरह का मजाक कई बार जानलेवा साबित हो जाता है। बात 2005 की है। पटना के नागेश्वर कॉलोनी में रहने वाले एक लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का स्वांग रचा था। जब उसके दोस्तों को लगा कि पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है और वे पकड़े जाएंगे तो उन्होंने लड़के को मार डाला।