
पटनाः बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि की है। सरकार ने सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनवृद्धि के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, बिहार के सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि का संकल्प शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2020 को जारी किया था। वहीं अब बिहार सरकार के अनुसार, 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी वृद्धि 1 अप्रैल 2021 से करेगी। 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से जिन शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का निर्धारण होगा, उन्हें वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ 1 जनवरी 2022 से देय होगा।
हालांकि, वेतन संरचना निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर अब तक तैयार नहीं हुआ है। कैलकुलेटर तैयार होने के बाद वेतन संरचना निर्धारित की जाएगी और वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। वेतन में बढ़ोतरी के बाद दो साल पूरा कर चुके प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन लगभग तीन हजार रुपए से लेकर लगभग चार हजार रुपए तक बढ़ जाएगा।