निशाने पर खुर्शीद, केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा- हिंदुओं से ही भारत में है सेक्युलरिज्म, नहीं तो बन जाएगा पाकिस्तान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जीके रेड्डी (GK Reddy) ने शनिवार को कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) को आड़े हाथों लिया और उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ की निंदा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा दिया गया इस तरह का बयान सराहनीय नहीं है। भारत में जब तक हिंदुओं की मौजूदगी है, यहां समाजवाद है। जिस दिन वे अल्पसंख्यक बन जाएंगे उस दिन देश से पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह ही सेक्युलरिज्म खत्म हो जाएगा।’
इससे पहले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी शुक्रवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को उनकी किताब में हिंदू धर्म की तुलना आतंकी समूहों से करने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने कहा, यह वही शख्स हैं, जो पाकिस्तान गए थे और वहां की सैन्य अकादमी में ठहरकर भारत के हितों को नुकसान पहुंचाया था। खुर्शीद वही शख्स हैं जिन पर केंद्र की ओर से विकलांगों के लिए दिए गए पैसे के गबन का आरोप लगा था।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा, यह बहुत शर्म की बात है कि खुर्शीद ने पूरे धर्म को इस तरह से बदनाम किया है, जो सहनशीलता से परे है। उन्होंने कहा, कांग्रेस क्या कर रही है? आप लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि हम इसे सहन कर लेंगे। आपको अपने दिमाग का थोड़ा इस्तेमाल करना चाहिए।

जानें खुर्शीद ने क्या कहा-
अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यह किताब हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए लिखी थी। खुर्शीद ने कहा, ‘जो कोई भी राजनीति करना चाहेगा, करेगा और जो कोई किताब लिखना चाहेगा लिखेगा। मेरी पुस्तक हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने और लोगों को यह समझाने के लिए है कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर फैसला एक अच्छा फैसला था।’