
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड मौन वार गांव मैं शनिवार की रात्रि माओवादी नक्सलियों ने सरजू सिंह भोक्ता के 4 परिवारों को फांसी से लटका कर मौत के घाट उतार दिया और घर को डायनामाइट से उड़ा दिया
मृतकों में सरजू सिंह भोक्ता के पुत्र सत्येंद्र सिंह भोक्ता महेंद्र सिंह भोक्ता पुत्र वधू मनोरमा देवी विनीता देवी शामिल है l
इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है l घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए पर्चे मे लिखा था की अमरेश कुमार सीता कुमार शिवपूजन कुमार और उदय कुमार को जहर खिलाकर इन्हीं परिवारों ने मारा था उनकी मौत पुलिस एनकाउंटर में नहीं हुई थी , आज हम लोगों ने इसका बदला ले लिया है l
घटना की खबर मिलते हैं गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार और शहर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे l
पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों नक्सलियों का पुलिस एनकाउंटर हुआ था परंतु पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया l वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने इस घटना को कायरता पूर्ण बताया और उन्होंने तत्परता से इसमें संलग्न नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान प्रारंभ कर दिया है