
रिपोर्ट – एस. एन. श्याम /अनमोल कुमार
पटना।राजधानी पटना इन दिनों अपराधियों की गिरफ्त में है ।पटना पुलिस दिन के उजाले में दिखाई पड़ती है रात के अंधेरे में पुलिस का अता पता नहीं रहता। यही कारण है कि बीती रात पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंबेडकरनगर में जमीन कारोबारी सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।वाक्या रात्रि लगभग 1:00 बजे की है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया
इस बीच दानापुर मैं एक मकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ ।जिसस मकान उड़ गया और 4 लोग घायल हो गए। जिनमें महिला और बच्चे भी हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर थाना के जनकधारी स्कूल के पीछे एक मकान में अचानक विस्फोट हो गया ।विस्फोट इतना तगड़ा था कि मकान ऊपरी हिस्से उड़ गया और मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज के साथ ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।गौरतलब है कि घटनास्थल के पास है दानापुर छावनी क भी पड़ता है। इस बम विस्फोट में मोहल्ले के ही सफीक की पत्नी आयशा खातून,बेटा अब्दुल्ला (4 वर्ष) बेटी शाहिदा( 9 वर्ष)और रफी की मां जाहिदा खातून बुरी तरह घायल हो गई ।पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया है ।दानापुर के ए एसपी इमरान मसूद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।