
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना l जेडीयू के तमाम प्रवक्ता लालू परिवार पर बढ़ते अपराध अपराध को लेकर सवाल उठाने पर जबरदस्त हमला भी कर रहे हैं जेडीयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने लालू परिवार के दिनों को याद करते हुए कहा उनके परिवार के लोगों की जब सत्ता थी तब भी हार में अपराधी बेलगाम होकर बहू बेटियों की इज्जत लूटते थे अपराधी घटना को अंजाम देते थे और इनके नेता अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते थे ।इनकी सरकार मे महिलाएं सुरक्षित नही तक। वहीहमारी सरकार पर सवाल उठाने से पहले हमारी सरकार की यूएसपी सुशाशन को समझने की जरूरत है नीतीश सरकार में अगर अपराधी अपराध करने के बाद पाताल लोक में भी छुपा होगा तो बिहार पुलिस उसको बाहर निकाल कर सजा दिलाने का काम करेगी ।प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के एक अपराधी चरित के व्यक्ति के फोटो को जारी करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पूर्णिया के अपराधी को पार्टी में शामिल कराने के लिए पिछले दिनों खुद आए थे। बिट्टू सिंह जिसकी तस्वीर नीरज कुमार ने दिखाई है इसको पिछले दिनों एसटीएफ ने एके-47 रखने के जुर्म में पूर्णिया के धमदाहा गांव के सरसी से गिरफ्तार किया था जेडीयू लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर दिख रहा है क्योंकि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों पूर्णिया में हुई रिंटू सिंह की हत्या को लेकर वर्तमान सरकार मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे पर नाम लेकर हत्या करने का आरोप भी लगाया है इस आरोप से वर्तमान सरकार की साख भी दांव पर लग गई है और इसी को लेकर तमाम जेडीयू के नेता और प्रवक्ता लगातार तेजस्वी यादव पर नाम लेकर उनके शासनकाल में किए गए कामों का हवाला दे रहे हैं तो वही अपराधी चरित के व्यक्ति का फोटो जारी करके उनसे सवाल भी खड़े कर रहे हैं l