
पटना l अनमोल कुमार
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव के आयोजन के क्रम में 8 नवंबर से 26 नवंबर तक निर्धारित गंगा यात्रा का आगमन आगामी 17 नवंबर को पटना जिले में हो रहा है।
जिसके अंतर्गत गंगा मशाल यात्रा दल का स्वागत , कार्यक्रम ,विदाई समेत गंगा स्वच्छता से संबंधित कार्यकर्मो का आयोजन किया जाना है गंगा मशाल यात्रा दल का स्वागत 17 नवंबर को 8 बजे सुबह में गांधी घाट/ एनआईटी घाट में होगा इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी उपविकाश आयुक्त पटना श्री रिची पांडे के निर्देशन में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए पटना,कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर, जिला परियोजना(कार्यक्रम) पदाधिकरी नमामि गंगे ,सिटी मैनेजर (नगर निगम),जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,कार्यपालक अभियंता गंगा प्रमंडल,पटना नगर निगम,जिला सलाहकार (सीबी & आईईसी), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रतिनियुक्त किए गए है। कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार सुबह 8 बजे से श्रमदान ,गंगा शपथ,हस्ताक्षर अभियान का आयोजन निर्धारित है। जो की गांधी घाट /एनआईटी घाट पर आयोजित होंगे। सुबह 9 बजे से गंगा मशाल यात्रा के सभी सदस्यगणों का स्वागत सम्मान ,स्वागत गान , दीप प्रज्वलन एवम गंगा उदबोधन निर्धारित है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुबह 10 बजे से नुक्कर नाटक , सुबह 11 बजे से वृक्षारोपण एवम 11:30 से समापन समारोह के साथ गंगा मशाल यात्रा के सभी सदस्यगण को प्रति चिन्ह दिया जाना निर्धारित है ।जिसमें जिला परियोजना(कार्यक्रम) पदाधिकारी नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र एवम जिला सलाहकार (सीबी & आई ई सी) को जिम्मेवारी सौंपी गई है ।इस परिपेक्ष्य में जिला अधिकारी ने आदेशित पत्र में सभी कार्यक्रम को ससमय क्रियान्वित करने हेतु निर्देश दिया है।
इस संदर्भ में गंगा मशाल यात्रा दल की सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था संधारण के आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष एवम पुलिस अधीक्षक यातायात पटना को दिया गया है।कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल पटना को सभी आवश्यक टूल्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है एवम प्रबंधक एनसीसी एवम भारत स्काउट एवम गाइड को श्रमदान हेतु एनसीसी एवम भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिपेक्ष्य में स्वच्छाग्रही ,गंगा दूत एवम डीआरडीए कर्मचारी की सहभागिता रहेगी। स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने बताया कि गंगा उत्सव के दौरान सहभागी युवाओं को नमामि गंगे जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया गया l