
इटारसी। जिले में रेत खनन करने वाली कंपनी आरकेटीसी और रेत माफिया के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। रेत चोरी करने पर उतारू रेत माफिया अब खून खराबे से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। सोमवार दोपहर होरियापीपर खदान का राउंड लगाने गई कंपनी की उड़नदस्ता टीम पर आधा दर्जन माफिया ने लाठियों राड से हमला कर दिया। टीम की तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, हमले में जख्मी एक कर्मचारी की हालत गंभीर है, जबकि पांच को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिस तरह से रेत माफिया और कंपनी के बीच गैंगवार बढ़ रही है, यह झगड़ा किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है।
यह है मामलाः कंपनी के अनुसार जिले की सभी खदानों पर उनकी उड़नदस्ता टीम नियमित राउंड करती है, जिससे रेत चोरी रोकी जा सके। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कंपनी की तीन गाड़ियों में सवार कर्मचारी होरियापीपर गए थे, यहां नदी किनारे चार-पांच ट्रालियों में अवैध रूप से रेत भरी जा रही थी। टीम को देखते ही सभी ट्रैक्टर चालकों ने किनारे रेत खाली कर दी और ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर भाग गए।
रेत चोर पूरी तरह से भाग गए हैं, इस बात की तस्दीक करने के लिए उड़नदस्ता टीम यहां खड़ी थी, तभी पीछे से आए रेत चोरों के गुर्गो ने पीछे से आकर लाठियों एवं राड से हमला कर दिया। कंपनी की दो बुलेरो एवं एक पिकअप के शीशे राड से तोड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रदीप कीर, नीलेश कीर, राजाराम कीर, राजा कीर समेत छह हमलावरों की जानकारी सामने आई है।

एक की हालत गंभीर
हमले में कंपनी के सुरक्षाकर्मी अंबरीश सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है, हमले के बाद बदमाश भाग गए। कर्मचारी किसी तरह अपने वाहनों को बचाकर जख्मी अवस्था में यहां से भागकर बाहर निकले। एक कर्मचारी के हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर आया है। अंबरीश सिंह की हालत गंभीर है, चूंकि उसके सिर में लाठियों से लगातार हमला किया गया है। अंबरीश को नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले की जानकारी लगने के बाद रामपुर थाना प्रभारी घायल कर्मचारियों के बयान लेने के लिए होशंगाबाद पहुंचे। सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
दे रहे थे धमकी
कर्मचारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत चोरी जा रही है। सूचना मिलने पर हम गश्त के लिए गए थे। हमलावर धमका रहे थे कि हमें चोरी करने से रोका तो एक भी व्यक्ति यहां से जिंदा बचकर नहीं जाएगा। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले हाइवे पर रज्जन यादव और उसके साथियों ने कंपनी की कार को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदने का प्रयास कर आधा दर्जन साथियों के साथ हमला किया था। इस घटना के बाद होशंगाबाद से लगी खदानों पर भी कंपनी कर्मचारियों पर हमला किया जा चुका है। जिले की रेत खदानों पर अब खून-खराबा हो रहा है। रेत माफिया और कंपनी के बीच लगातार टकराव बढ़ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.