इंदौर। इंदौर से उज्जैन के लिए चली स्पेशल मेमू ट्रेन में सोमवार को सांसद शंकर लालवानी ने आम यात्री की तरह सफर किया। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने पर सांसद ने यात्रियों से चर्चा की। उज्जैन की रहने वाली दुर्गा के मुताबिक बस से इंदौर से उज्जैन का सफर करने पर 80 रुपये किराया लगता है जबकि ट्रेन का किराया आधा हो गया है। महज 30 रुपये में उज्जैन पहुंच सकते हैं। वहीं कुछ यात्रियों ने कहा कि नियमित ट्रेन चलने से फतेहाबाद व चंद्रावतीगंज के लोगों का काफी सहूलियत हो गई है।
ट्रेन में सफर कर रहे सांसद लालवानी अजनोद स्टेशन पर उतरे। वहां रेलवे कर्मचारियों से मिले।बरसों बाद ट्रेन चलने से ग्रामीणों के अलावा कर्मचारी भी काफी उत्साहित नजर आए। ट्रेन के लोको पायलट हेमंत हिरवे से भी उन्होंने अनुभव पूछा, क्योंकि उज्जैन-इंदौर के बीच ट्रैक बनने के बाद ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से चलाई जा सकती है। जवाब में हेमंत ने कहा कि यात्रियों को समय बचेगा। इस बीच उज्जैन से इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन भी अजनोद पहुंची। दोनों ट्रेनें अजनोद स्टेशन पर क्रास हुई। यहां सांसद और रेलवे अफसरों ने यात्रियों का अभिवादन किया। उसके बाद ट्रेन फतेहाबाद के लिए चल पड़ी। इंदौर से लक्ष्मीबाई नगर, पालिया, बलौदा टाकून, अजनोद फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज तक का सफर 50 मिनट में पूरा किया। इस बीच ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर दो से तीन मिनट ही रुकी।
मिला बस से छुटकारा
यात्री प्रभु नारायण बताते हैं कि सप्ताह में तीन दिन इंदौर आना पड़ता था। ट्रेन नहीं होने से बस से सफर करने को मजबूर थे। 150 रुपये सिर्फ इंदौर आने-जाने पर खर्च करना पड़ता था। अब ट्रेन चलने के बाद बस से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।
गुलाब जामुन खिलाया
फतेहाबाद स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। जहां इंदौर के सांसद लालवानी और उज्जैन के सांसद अनिल फरोजिया मौजूद थे। इंदौर से उज्जैन के बीच पहली मर्तबा मेमू ट्रेन चलने की खुशी में दोनों सांसद ने एक-दूसरे को गुलाब जामुन खिलाकर मुंह मीठा किया। फतेहाबाद को यहां मिलने वाले गुलाब जामुन की वजह से भी लोग याद करते हैं। दोनों सांसद ने यात्रियों की संख्या बढ़ने से ट्रेन के फेरे भी बढ़ाने पर जोर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.