
बैकुंठपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत सोमवार की रात अचानक बिगड गई जिसके बाद उन्हे बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वे एक समाजिक कार्यक्रम में हिस्सा मध्य प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी, उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। उन्हें हेलीकाप्टर सुबह लगभग 9:30 बजे रायपुर ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सको ने उनकी स्थिति को सामान्य बताया।
