
पटना । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार आगमन जल्द हो सकता है। उन्होंने बिहार विधानसभा के शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हालांकि तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जून में कार्यक्रम रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली में आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पटना आकर स्मृति स्तंभ के उद्घाटन का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
विजय सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के अवसर पर विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने तथा बिहार विधायिका को आशीर्वचन प्रदान करने के लिए सहमति दे दी है। सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इच्छा है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत कर बिहार को गौरवान्वित करें। मुलाकात के दौरान विजय सिन्हा ने स्मृति स्तंभ के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री से शताब्दी स्मृति पार्क, अतिथिशाला एवं विधानसभा के सौ साल के सफर से संबंधित संग्रहालय के शिलान्यास के लिए भी अनुरोध किया गया
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.