
हॉलीवुड के अभिनेता जॉनी डेप लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर अदालत में मानहानि का केस चल रहा है। इस केस की सुनवाई के दौरान एंबर के वकीलों ने डेप पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनके वकील ने अदालत में एक टेक्स्ट मैसेज दिखाया है जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी को सड़ी हुई लाश बताया है। वकील के मुताबिक यह कथित मैसेज डेप ने अपने दोस्त और पड़ोसी को भेजा था।
तीसरे दिन की सुनवाई के दौरान डेप के दोस्त इसॉक बरूच भी कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान अदालत में एंबर के वकील ने उनसे सबूतों को क्रॉस एग्जामिन कराया। अदालत में एंबर के वकील ने डेप का टेक्स मैसेज भी दिखाया जिसमें उन्होंने सड़ी हुई लाश के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया था। एंबर के वकील ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्हें याद है कि यह टेक्स्ट डेप ने किया था। इस पर उन्होंने जवाब हां में दिया हालांकि बाद में वह इस पर बात करते हुए इमोशन भी हो गए। मानहानि का यह केस लंबे समय से चल रहा है। डेप ने साल 2018 में एंबर हर्ड द्वारा द वाशिंगटन पोस्ट में एक ऑप-एड लिखने के बाद फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में एक्ट्रेस पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.